मनीषा वर्मा संभालेंगी फिल्म सिटी की जिम्मेदारी

Loading

– भिवंडी-निजामपुर में कोरोना रोकेंगे डॉ.पंकज आशिया 

मुंबई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश पर शनिवार को 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. जिसके तहत आदिवासी विकास विभाग की प्रधान सचिव मनीषा वर्मा को फिल्म सिटी मुंबई का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि फिल्म सिटी की जिम्मेदारी निभा रहीं विनीता सिंघल को वर्मा के स्थान पर आदिवासी विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिए आखिरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी मिल गया है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश पर नाशिक के सहायक जिलाधिकारी डॉ.पंकज आशिया को भिवंडी-निजामपुर मनपा आयुक्त नियुक्त किया गया है. भिवंडी व आस पास के इलाकों में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है.जिसको लेकर पिछले दिनों सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने भिवंडी के विधायक रईस शेख के साथ राकां सुप्रीमो शरद पवार एवं शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात की थी.मुलाकात के दौरान विधायक रईस शेख ने मनपा आयुक्त पद पर किसी आईएएस अधिकारी की नियुक्ति की मांग की थी.जिसके लिए पवार एवं राउत ने सहमति जताई थी.जिसके तहत अब डॉ.आशिया की नियुक्ति की गई है.