18 लाख की एमडी ड्रग्स जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

    Loading

    मुंबई. एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स की एक खेप पकड़ी है। 19 लाख रुपए की 185 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गयी है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

    एएनसी की आजाद मैदान यूनिट को सूचना मिली कि ड्रग्स तस्कर डोंगरी के चिंचबंदर इलाके में एमडी ड्रग्स सप्लाई करने आने वाले हैं। एएनसी की टीम ने ट्रैप लगा कर दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उनकी तलाशी ली गयी, तो उनके पास से 19 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद हुआ। पुलिस (Police) ने उसे एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। आरोपियों की पहचान अखलाल अहमद अब्दुल सलाम अंसारी (48) और अब्दुल हमीद मुसा हबीब उर्फ चिकु (46) के रूप में हुई है।

    10 साल से फरार ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

    एएनसी की एक अन्य कार्रवाई में 10 साल से फरार ड्रग्स तस्कर अबु हरेरा कुरदुस खान (39) को गिरफ्तार किया गया है। वह ठाणे (पूर्व) के कलवा स्थित आजाद नगर झोपड़पट्टी में अपनी पहचान बदल कर रह रहा था। उसे एएनसी ने ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। वह अदालत से जमानत पर छुटने के बाद फरार हो गया। उसके खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया था।