mumbai metro 2 and 6

    Loading

    मुंबई: मेट्रो लाइन 2ए और 7 (Metro Line 2A and 7) को पूरी क्षमता से शुरू करने के लिए चरण-1 और-2 दोनों लाइनों पर एकीकृत सिग्नलिंग प्रणाली पर काम किया जा रहा है। इस प्रणाली के कार्यान्वयन और परीक्षण के लिए 8 जनवरी को प्रातः 6 बजे से रात 10 बजे से रात 10 बजे तक दोनों रूटों पर मेगा ब्लॉक (Metro Mega) लिया जाएगा। इस दौरान पहले चरण में मेट्रो रूट 2 ए और 7 के दहानुकरवाड़ी (Dahanukarwadi) और आरे (Aarey) के बीच चलने वाली मेट्रो सेवा (Metro Service) यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं होगी।

    उल्लेखनीय है कि मेट्रो-2 और 7 का दूसरा चरण जनवरी के पहले सप्ताह में ही शुरू होने वाला था, लेकिन एक बार फिर इसकी डेडलाइन बढ़ गई है। बताया गया कि अभी तक सेफ्टी कमिश्नर की रिपोर्ट भी नहीं मिली है।

    जल्द ही दूसरा चरण होगा शुरू

    एमएमआरडीए के आयुक्त एसवीआर श्रीनिवास ने बताया कि प्रोजेक्ट का पूरा काम हो चुका है। कुछ जरुरी औपचारिकताओं के बाद जल्द ही मेट्रो 2ए और 7 का दूसरा चरण मुंबईकरों की सेवा में होगा। यह मार्ग एफओबी के माध्यम से मेट्रो रूट-1 से भी जुड़ेगा।