मुंबई में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट जारी; कोविड से फिर नहीं हुई किसी की मौत; 167 नए मरीज मिले

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार धीमी पड़ गई है। इसके साथ ही मुंबई (Mumbai Corona Updates) में भी कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। इन सब के बीच मुंबई से अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां कोविड से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 167 नए मामले दर्ज हुए हैं। 

    ज्ञात हो कि बीएमसी द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को कोरोना के 167 नए मामले दर्ज हुए हैं। जबकि कोविड की चपेट में आने से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। साथ ही 286 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। इससे पहले शनिवार के दिन भी 201 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। साथ ही एक की मौत हुई थी। 

    गौर हो कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,437 नए केस सामने आए हैं। साथ ही छह मरीजों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर  78,58,431 हो गई है जबकि मरने वाले का आंकड़ा 1,43,582 पहुंच गया है। सूबे में मौजूदा समय में कोरोना के 16,422 एक्टिव केस हैं।