Cyber fraud Chembur Woman

Loading

मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने साइबर हेल्पलाइन पर दर्ज एक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर ऑनलाइन ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हुए एक व्यक्ति के कुल 4.56 करोड़ रुपये में से लगभग 3.70 करोड़ रुपये बरामद कर लिये हैं।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना चार जनवरी की है जब जालसाजों ने शहर के निवासी एक पीड़ित से शेयर बाजार में निवेश के बदले अच्छे मुनाफे का लालच देकर 4.56 करोड़ रुपये ठग लिये।

 

उन्होंने बताया कि पीड़ित ने तुरंत मुंबई अपराध शाखा के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और हेल्पलाइन नंबर ‘1930′ पर भी सूचना दी। अधिकारी के अनुसार, साइबर पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की और बैंक के नोडल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित किया।

इसके बाद रुपयों के हस्तांतरण के लिए इस्तेमाल किये गये खातों में लेन-देन बंद कर 3.67 करोड़ रुपये बरामद कर लिये गये। अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2023 में पीड़ितों द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने के बाद मुंबई पुलिस साइबर जालसाजों द्वारा ठगे गए 26.48 करोड़ रुपये बरामद करने में कामयाब रही। (एजेंसी)