Mumbai Police
File Photo

    Loading

    मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गुरूवार को आदेश जारी कर शहर में आठ मार्च तक रैली और विरोध-प्रदर्शन के लिए पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी। पुलिस उपायुक्त (अभियान) द्वारा जारी निषेध आदेश में कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है। 

    वहीं सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राकांपा नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार किए जाने को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा विरोध और समर्थन में धरना-प्रदर्शन आयोजित करने की संभावना को देखते हुए यह रोक लगाई गई है। 

    गौर हो कि ईडी द्वारा धन शोधन के एक मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद इसके विरोध में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित राज्य के कई अन्य मंत्रियों ने गुरूवार को धरना दिया था सूबे के गृहमंत्री दिलीप वाल्से पाटिल, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट, जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल सहित कई मंत्री भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे। (एजेंसी इनपुट के साथ)