BEST Electric Buses
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    मुंबई: आने वाले समय में देश की आर्थिक राजधानी की सड़कों (Roads) पर सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें (Electric Buses) ही दौड़ेंगी। बेस्ट (BEST) की ओर से 2,100 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर (Order) दिया गया है। बताया गया है कि बसें आगामी एक साल में आ जाएंगी। ओलेक्ट्रा कंपनी को 3,675 करोड़ रुपए का ऑर्डर बस सप्लाई के लिए मिला है।

    ईवी ट्रांस प्राइवेट लिमिटेड (ईवीईवाई) को बेस्ट से लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिला है। आदेश के अनुसार, 2,100 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति सकल लागत अनुबंध (जीसीसी)/ओपेक्स मॉडल पर 12 साल की अवधि के लिए की जाएगी। अनुबंध अवधि के दौरान ओलेक्ट्रा इन बसों का रखरखाव भी करेगी।

    12 मीटर एसी बस

    इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड समझौते के तहत 12 मीटर एसी बसों की आपूर्ति करेगी। कंपनी के माध्यम से पहले से ही मुंबई में बेस्ट के लिए 40 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। वैसे ये बसें पुणे (पीएमपीएमएल), हैदराबाद, गोवा, देहरादून, सूरत, अहमदाबाद, सिलवासा और नागपुर शहरों में भी चलाई जा रहीं हैं।