प्रियंका चतुर्वेदी ने जयशंकर के जवाब की प्रशंसा की, कही ये बात

    Loading

    मुंबई:  शिवसेना (Shiv Sena) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (MP Priyanka Chaturvedi) ने एक अभूतपूर्व कदम के तहत भारत (India) के ऊर्जा आयात को लेकर अमेरिका (US) में पूछे गए एक सवाल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के जवाब को मंगलवार को ‘शानदार’ करार दिया। पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी रही और अब विरोधी शिवसेना के किसी नेता का केंद्र सरकार की प्रशंसा करना आम बात नहीं है।

     शिवसेना देश की सुरक्षा और विदेश नीति को लेकर अक्सर केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाना बनाती रहती है। राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने जयशंकर की टिप्पणी का वीडियो ट्वीट किया और लिखा कि विदेश मंत्री का शानदार जवाब। 

    जयशंकर ने रूस से भारत के तेल खरीदने संबंधी प्रश्न के उत्तर में वाशिंगटन में एक संवाददाता से कहा था कि आपने तेल खरीद का उल्लेख किया। अगर आप रूस से ऊर्जा खरीद की बात कर रहे हैं…तो मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप यूरोप पर ध्यान दें। हम कुछ ऊर्जा खरीदते हैं जो हमारी ऊर्जा सुरक्षा के लिए जरूरी है, लेकिन अगर आंकड़ों पर गौर करें, तब संभवत: हमारी एक महीने की (रूसी तेल की) खरीद, यूरोप की दोपहर बाद की जाने वाली खरीद से कम है।