Anil Deshmukh- Nawab Malik

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra ) में सत्ता संघर्ष का जारी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जेल (Jail) में बंद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और नवाब मलिक ( Nawab Malik) को राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें फ्लोर टेस्ट (Floor Test) में मतदान करने की इजाजत दे दी है।

    जेल में बंद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी थी। शीर्ष न्यायालय उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें फ्लोर टेस्ट में मतदान करने की इजाजत दे दी है।

    राज्यसभा चुनाव में HC से नहीं मिली थी अनुमति

    इससे पहले नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के समय ऐसी ही अर्जी बांबे हाईकोर्ट में लगाई थी, लेकिन हाई कोर्ट ने नवाब मलिक को मतदान की मंजूरी न देने वाले सत्र न्यायालय के फैसले को ही जारी रखा था। फिलहाल अब एक बार फिर इन दोनों ने मौके की नजाकत को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट से इसी तरह की मांग की है।