
मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद (Maharashtra Legislative Council) की पांच सीटों के लिए हुए चुनाव के रिजल्ट दो फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP)-शिवसेना (शिंदे गुट) और महाविकास आघाडी (Mahavikas Aghadi) के बीच कड़ा मुकाबला है। ऐसे में चुनाव परिणाम को लेकर दोनों खेमों के नेताओं में बेचैनी है। ख़ास कर नासिक स्नातक सीट (Nashik Graduate Seat) पर सबकी नजरें टिकी है। इस सीट पर कांग्रेस से निलंबित किए गए निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत तांबे का मुकाबला महाविकास आघाडी की शुभांगी पाटिल से है।
इस चुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार खड़ा न कर बैकडोर से तांबे का समर्थन किया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आघाडी के विरोध के बावजूद क्या तांबे, शुभांगी पाटिल को शिकस्त देने में कामयाब होंगे।
होगा कड़ा मुकाबला
सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी और महाविकास आघाडी के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है। यह देखना दिलचस्प होगा होगा कि विधान परिषद के पांच सीटों पर हुए चुनाव में कौन बाजी मारता है।
ये हैं उम्मीदवार, जिनके भाग्य का होगा फैसला
- कोंकण शिक्षक: आघाडी समर्थित बलराम पाटिल (निर्दलीय) बीजेपी के ज्ञानेश्वर म्हात्रे
- औरंगाबाद शिक्षक: विक्रम काले (एनसीपी) बनाम बीजेपी के किरण पाटिल
- नागपुर शिक्षक: आघाडी के सुधाकर आडबाले बनाम बीजेपी के नागराव गणार
- अमरावती स्नातक: आघाडी के धीरज लिंगाडे (कांग्रेस) बनाम बीजेपी के रणजीत पाटिल
- नासिक स्नातक सीट: सत्यजीत तांबे (निर्दलीय )महाविकास आघाडी की शुभांगी पाटिल