
मुंबई: तेज रफ़्तार से कार (Speeding Car) चलाना मुंबई (Mumbai) में एक बार फिर से जानलेवा साबित हुआ है। मुंबई के ओशिवारा (Oshiwara) इलाके में तेज़ गति से जा रही मर्सिडीज़ कार (Mercedes Car) ने 19 साल के एक युवक की बाइक (Bike) को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार कार को शहर के एक इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कारोबारी (Import-Export Businessman) का बेटा चला रहा था जो। ड्राइवर अंधेरी वेस्ट (Andheri West) के मिल्लत नगर (Millat Nagar) में रहते है।
#Watch : major Accident between Merc and Bike in Oshiwara, Mumbai. 19-year-old killed#Mumbai #Maharashtra #RoadAccident #Moped #Activa #Accident #Killed #HindiNews #Navabharat pic.twitter.com/fSxKg29pVP
— NavaBharat (@enavabharat) December 18, 2020
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार एक व्यवसायी का बेटा ही चला रहा था, वो एक कालेज स्टूडेंट है। एक अधिकारी ने कहा कि मृतक एक रेस्तरां एग्रेगेटर कंपनी में डिलीवरी बॉय था और डिलीवरी देने के लिए जा रहा था। दुर्घटना ओशिवारा में तड़के ढाई बजे हुई। कार चालक ने डिलीवरी बॉय की स्कूटी से आगे निकलने की कोशिश में उसे टक्कर मार दी।
अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान सतीश गुप्ता के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी पर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।