mumbai crime

    Loading

    मुंबई: मुंबई पुलिस का एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) का ड्रग्स तस्करों (Drug Smugglers) के खिलाफ मुहिम जारी है। एएनसी ने दो आरोपी को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसके पास से 12 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स (MD Drugs) बरामद की गयी है। 

    पुलिस उपायुक्त प्रकाश जाधव के मार्गदर्शन में एएनसी की बांद्रा यूनिट के प्रभारी पुलिस निरीक्षक संजय चव्हाण और सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश भोये और श्रीकांत कारकर की टीम ने गुप्त सूचना पर सांताक्रूज (प.) में मिलन सबवे के पास दो लोगों को पकड़ा। वे एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए आए थे। पुलिस ने उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 60 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बरामद हुई। इसकी कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है।

    एनडीपीएस के अंतर्गत मामला दर्ज 

    पुलिस ने एनडीपीएस के अंतर्गत मामले दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान इमरान आरिफ शेख (31) और अमीर असलम शेख (33) के रूप में हुई है।  इससे एक दिन पहले ही एएनसी ने मझगांव के डॉकयार्ड रोड इलाके से एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 25 लाख रुपए की 125 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद की गयी थी।