VBA-Candidate-List
निर्दलीय चुनाव लड़ेगी वंचित बहुजन अघाड़ी (डिजाइन फोटो)

Loading

मुंबई: हाल ही में सामने आई बड़ी खबर के मुताबिक, शिवसेना ठाकरे गुट के बाद अब महाराष्ट्र में वंचित बहुत अघाड़ी (Vanchit Bahujan Aghadi) (VBA) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024)के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस वक्त बड़ी खबर ये आ रही है कि वंचित बहुजन अघाड़ी लड़ेगी निर्दलीय चुनाव लड़ेगी।

जी हां जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहली सूची में प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) का नाम भी शामिल है। जहां लगातर महाविकास अघाड़ी में शामिल होने की चर्चा चल रही थी, वहीं अब वंचित बहुजन अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

इस बारे में लिस्ट के मुताबिक, प्रकाश अंबेडकर खुद अकोला सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं आपको बता दें कि रामटेक सीट पर अभी उम्मीदवार तय नहीं हुआ है। ऐसे में अब प्रकाश आंबेडकर से संजय राउत ने MVA में शामिल होने की उम्मीद जताई थी उसपर पानी फिर गया है।