eople are facing problems due to closure of railway facility, demand to start Godavari and Kamayani

    Loading

    मुंबई : यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहारी सीजन के दौरान पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज (Bandra Terminus – Subedarganj), बांद्रा टर्मिनस-मऊ, सूरत-सूबेदारगंज, सूरत-करमाली और अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल (Ahmedabad-Kanpur Central) के बीच अतिरिक्त विशेष ट्रेनें (Special Trains) चलाने का निर्णय लिया है। 

    सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, ट्रेन संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 7.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.20 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 24 नवंबर, 2021 तक चलेगी। इसी तरह  09192 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन सूबेदारगंज से प्रत्येक शुक्रवार को 6 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन 29 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी। 

    बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल 

    09193 बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 10.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 9 बजे मऊ पहुंचेगी। ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगी। 09194 मऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को शाम 7 बजे मऊ से चलेगी और तीसरे दिन 4.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 अक्टूबर से 18 नवंबर तक चलेगी। 09187 सूरत-करमाली विशेष मंगलवार, 26 अक्टूबर को सूरत से शाम 7.50 बजे चलेगी और अगले दिन 1.10 बजे करमाली पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सूरत से शाम 7.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11 बजे करमाली पहुंचेगी। 09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 7.50 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी। 

    01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल 

    ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से दोपहर 3.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन नंबर 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक सोमवार को दोपहर 3.35 बजे कानपुर सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन 11 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। 

    20 अक्टूबर से होगी बुकिंग 

    09117 की बुकिंग 19 अक्टूबर से और ट्रेन नंबर 09191, 09193, 09187 और 01906 की बुकिंग 20 अक्टूबर से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।