File Pic
File Pic

    Loading

    मुंबई:  यात्रियों (Passengers) की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने मुंबई (Mumbai) से विशेष किराये पर ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनें (Summer Special Trains) चलाने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार , 09453 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस स्पेशल 15 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 9 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 11.45 बजे भावनगर पहुंचेगी। 09454 भावनगर -बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 14 अप्रैल से 26 मई तक प्रत्येक गुरुवार को भावनगर टर्मिनस से दोपहर 2.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 6 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 

    09193 सूरत-करमाली स्पेशल 19 अप्रैल से 7 जून तक प्रत्येक मंगलवार को सूरत से शाम 7.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.30 बजे करमाली पहुंचेगी। 09194 करमाली-सूरत स्पेशल 20 अप्रैल से 8 जून तक प्रत्येक बुधवार को करमाली से 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8 बजे सूरत पहुंचेगी। 

    1 अप्रैल से शुरु होगी बुकिंग

    09069 सूरत-हटिया स्पेशल 21 अप्रैल से 09 जून तक प्रत्येक गुरुवार को सूरत से 2.20 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन शाम 6 बजे हटिया पहुंचेगी। 09070 हटिया-सूरत स्पेशल 22 अप्रैल से 10 जून तक प्रत्‍येक शुक्रवार को हटिया से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 4 बजे सूरत पहुंचेगी। ट्रेनों की बुकिंग 1 अप्रैल से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव से सम्बंधित जानकारी के लिए  www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।