कोरोना से लड़ने डब्ल्यूआरईयू ने केंद्र को दी 52 लाख की मदद

Loading

– जीएम कंसल को सौंपा चेक

– राज्य सरकार को दिए 25 लाख

मुंबई. कोरोना महामारी से निपटने के लिए वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन ने केंद्र व राज्य सरकार को मदद की है.यूनियन के महासचिव कॉमरेड जे.आर. भोसले ने द् पीएम केयर्स फंड में 52 लाख रुपए की सहयोग राशि का चेक रेल मंत्री पीयूष गोयल के प्रतिनिधि के रूप में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल को सौंपा.

इस अवसर पर वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी कॉमरेड राजन पी. और कॉमरेड नागभूषणम भी उपस्थित थे.पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ रविन्द्र भाकर के अनुसार पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने इस उल्लेखनीय कार्य के लिए वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन की सराहना की.

वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन,ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन और हिंद मज़दूर सभा से सम्बद्ध और मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनों में से एक है.महासचिव कॉमरेड जे आर भोसले ने कहा कि इस स्थिति में जब राष्ट्र इतने बड़े संकट से गुजर रहा है,यूनियन ने इस अभियान का हिस्सा बनने का फैसला लिया. प्रधानमंत्री राहत कोष में 52 लाख रूपए और कोविड-19 के लिए गठित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कल्याण कोष में 25 लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान की है.