UP-BJP
Representative Pic

    Loading

    मुंबई : उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में इस बार किसकी सरकार बनेगी, यह तो 10 मार्च को ही स्पष्ट होगा, जब चुनाव आयोग मतगणना के बाद नतीजे घोषित करेगा। लेकिन सट्टा बाजार (Satta Market) में सट्टेबाज अलग-अलग दलों पर दांव लगा रहे हैं। इन चुनावों में सबसे अहम उत्तर प्रदेश का चुनाव (Uttar Pradesh Election) है।

    सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सट्टेबाज यूपी में योगी सरकार (Yogi Government) के फिर आने के आसार जता रहे हैं। सट्टेबाजों के मुताबिक, यूपी में भाजपा (BJP) को 240 सीट मिल सकती है। जबकि समाजवादी पार्टी (SP) को 130 सीट मिलने के आसार जताए जा रहे हैं। फलोदी सट्टा बाजार में भाजपा को 240 सीट के लिए 40 पैसे और सपा को 130 सीट के लिए 70 पैसे का भाव बोला जा रहा है।

    भाजपा-सपा की स्थिति सुधरी

    सूत्रों के अनुसार, सट्टेबाज यह मान रहे हैं कि भाजपा की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। एक सप्ताह पहले यूपी में भाजपा को 230 सीट के लिए 40 पैसे का भाव था, लेकिन अब 240 सीट के लिए 40 पैसे हो गया है। साथ ही सपा की स्थिति भी सुधरी है। एक सप्ताह पहले सपा को 120 सीट के लिए 70 पैसे का भाव था, लेकिन अब 130 सीट के लिए 70 पैसे बोला जा रहा है। यूपी में भाजपा को 245 सीट के लिए भाव 1.20 रुपए और सपा को 135 सीट के लिए 1.60 रुपए हो गया है।

    बसपा-कांग्रेस तीसरे-चौथे नंबर पर!

    सट्टा बाजार के रूझानों के अनुसार, यूपी में बसपा (BSP) को 12 सीट के लिए 70 पैसा और 15 सीट के लिए 1 रुपए भाव बोला जा रहा है। जबकि कांग्रेस (Congress) को 8 सीट के लिए 1.20 रुपए और 6 सीट के लिए भाव 1.70 रुपए बोला जा रहा है। निर्दलीय उम्मीदवार भी कुछ सीट जीत सकते हैं।

    जिसका भाव कम, उसके जीतने की उम्मीद ज्यादा

    सट्टा बाजार में जिसका भाव जितना कम होता है, सट्टेबाज उसके जीतने की उम्मीद उतनी ही ज्यादा रखते हैं। इसके विपरीत जिसका भाव जितना ज्यादा, उसके जीतने की उम्मीद उतनी ही कम होती है। अब तक इन चुनावों में करीब 1100 से 1200 करोड़ रुपए का सट्टा लगाए जाने का अनुमान है।

    पंजाब में ‘आप’ को 50 सीट, कांग्रेस को 30 सीट!

    यूपी के बाद सटोरिए पंजाब चुनाव (Punjab Election) पर दांव लगा रहे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बन सकती है। सट्टेबाज ‘आप’ की सरकार के लिए 40 पैसा और सतारूढ़ कांग्रेस के लिए 3.50 रुपए और भाजपा के लिए तो 25 रुपए का भाव बोल रहे हैं। पंजाब में ‘आप’ को 50 सीट के लिए 55 पैसा और 52 सीट के लिए भाव 80 पैसे है। जबकि कांग्रेस को 30 सीट के लिए 40 पैसा और 32 सीट के लिए 1 रुपए भाव बोला जा रहा है। यानी ‘आप’ को 50 सीट और कांग्रेस को 30 सीट मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है। सट्टेबाज तीसरे स्थान पर अकाली दल (Shiromani Akali Dal) को मान रहे हैं। अकाली दल को 12 सीट के लिए 50 पैसा और 13 सीट के लिए 75 पैसा भाव है।

    गोवा और उत्तराखंड में भाजपा पर दांव

    सट्टेबाज मान रहे हैं कि गोवा (Goa) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में फिर भाजपा की सरकार बन सकती है। इन राज्यों में सीट के हिसाब से सट्टा नहीं हो रहा है बल्कि सरकार बनने या ना बनने पर सौदे हो रहे हैं। गोवा में भाजपा की सरकार बनने का भाव 66 पैसा है। जबकि कांग्रेस का भाव 1.60 रुपए और ‘आप’ की सरकार के लिए 10 रुपए बोला जा रहा है। उत्तराखंड में सरकार के लिए भाजपा का 80 पैसा और कांग्रेस का भाव 1.20 रुपए बोला जा रहा है।