Bribery
रिश्वतखोरी

Loading

नागपुर. केवीआईसी द्वारा नियुक्त की गई कंपनी के एक कर्मी को सीबीआई ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी साहिल सुधीर ठाकुर बताया गया. साहिल पर 15,000 रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. मिली जानकारी के अनुसार खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (केवीआईसी) द्वारा जेनिसिस इंडिया कंपनी को इंस्पेक्शन के लिए नियुक्त किया गया था.

कंपनी में काम करने वाले साहिल और गोपी जांगीड़ ने रशियन इलेक्ट्रोटेक, एमआईडीसी, भंडारा के प्रमोद पाटिल को निगेटिव निरीक्षण रिपोर्ट बनाने की धमकी दी. पहले से प्राप्त कर ली गई सब्सिडी का भुगतान करने का दबाव बनाया.

गलत रिपोर्ट नहीं बनाने के लिए 45,000 रुपये रिश्वत की मांग की. जैसे-तैसे 15,000 रुपये का सौदा तय हुआ. पीड़ित ने आरोपियों की शिकायत सीबीआई से की. शुक्रवार को सीबीआई द्वारा जाल बिछाकर साहिल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.