Tadoba Tiger killed
बाघों की लड़ाई में 1 की मौत

Loading

नागपुर: ताड़ोबा (Tadoba) में हुई 2 बाघों (Tigers) की लड़ाई में एक बाघ (Tigers Death) की मौत हो गई। इस लड़ाई में दूसरा बाघ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मृत बाघ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जख्मी बाघ की तलाश जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार चिमूर वन परिक्षेत्र अंतर्गत खडसंगी वनक्षेत्र वहानगांव में सुभाष दोडके के खेत में मंगलवार की सुबह करीब 11.30 बजे से दोपहर 1।30 बजे तक 2 नर बाघों के बीच संघर्ष हुआ।

देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मोबाइल में बाघों की लड़ाई कैप्चर कर ली। बाघों की लड़ाई में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर काफी देर तक वहीं बैठा रहा।

इसके बाद जंगल में चला गया। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा की बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जख्मी बाघ की तलाश शुरू कर दी। लड़ाई में मृत और जख्मी नर बाघों की उम्र 6 से 7 वर्ष बताई गई है।