Aaditya Thackeray
File Photo

    Loading

    नागपुर. विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि जिस राज्य में राज्यपाल द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया जाता है, मुख्यमंत्री को बचाने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं उसी राज्य में एक 32 वर्ष के युवा ने सरकार को हिलाकर रख दिया है. पत्रकारों से चर्चा में आदित्य ने कहा कि सत्ताधारियों के टार्गेट पर आदित्य ठाकरे हैं. अब उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एसआईटी के माध्यम से जांच कराने का भी आश्वासन दे दिया है. सत्ताधारी ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. सरकार को जो भी जांच करनी है, कर ले. सरकार एनआईटी घोटाले को दबाने के लिए तमाम आरोप लगा रही है.

    राजनीति को ध्यान में रखकर आरोप

    विधायक रोहित पवार ने कहा कि सांसद राहुल शेवाले संसद में कभी बोलते नहीं. मुंबई मनपा चुनाव को ध्यान में रखकर उन्होंने राज्य के हित को छोड़कर आदित्य ठाकरे पर आरोप लगाये. बेवजह आरोप लगाने का काम किया जा रहा है. भाजपा नेता चुनाव को ध्यान में रखकर बयानबाजी कर रहे हैं. गुजरात चुनाव के दौरान राज्य के प्रकल्पों को बाहर ले जाया गया. अब कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर सीमा विवाद खड़ा किया जा रहा है.