Fed up with illness, a person committed suicide in Lakadganj police station area

नागपुर. लकड़गंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतक ढिवरपुरा, जूनी मंगलवारी निवासी सुंदर संपत मांढरे (33) बताए गए. सुंदर को टीबी की बीमारी थी. लंबे समय से उपचार चल रहा था लेकिन आराम नहीं मिल रहा था.

इस वजह से तनाव में आकर अपने घर में छत की बल्ली से साड़ी बांधकर फांसी लगा ली. रात 9 बजे के दौरान परिजनों ने फंदे पर लटके देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बड़े भाई प्रशांत की सूचना पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.