Arrest

Loading

नागपुर. एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) नागपुर ने बुधवार को भंडारा में एक युवक के घर पर छापेमारी करके पिस्तौल सहित 28 कारतूस जब्त किए. पकड़ा गया युवक भुयार, पवनी निवासी शुभम शंभरकर (22) बताया गया. एटीएस को जानकारी मिली थी कि शुभम के पास फायर आर्म्स है. वह अवैध शराब बिक्री के धंधे में सक्रिय है. किसी के साथ हथियार बेचने का सौदा कर रहा है.

खबर के आधार पर टीम ने बुधवार को शुभम के घर पर छापा मारा. तलाशी लेने पर 1 पिस्तौल, 2 मैग्जीन और 28 जिंदा कारतूस बरामद हुए. उसके खिलाफ पवनी थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया. उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार शुभम का चाचा चर्चित अपराधी था. उसके खिलाफ रेलवे में चोरी के मामले भी दर्ज हैं. एटीएस अब शुभम की भी गतिविधियों का पता लगा रही है. उसे हथियार किसने और कब दिया इसकी जांच चल रही है. पता चला है कि वह स्थानीय लोगों को पिस्तौल की नोक पर धमकाता था. एटीएस उसका सीडीएआर भी खंगाल रही है.