Crime Stories

Loading

नागपुर. अंबाझरी थाना क्षेत्र में सोसा बार एंड पब में मैनेजर के साथ मारपीट कर हर महीने 1 लाख रुपये हफ्ता मांगने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी फरार है. गिरफ्तार आरोपियों में सुभाषनगर निवासी मनीष रमेश राऊत (27), रामटेक निवासी यश राजू बोस्कर (22) और आकाश राजू वाघमारे (26) बताये हैं. इनमें मनीष पर चोरी के मामले दर्ज है. वहीं फरार आरोपी सुदामनगरी, पांढराबोड़ी निवासी रोशन शिनेश्वर पर हत्या का प्रयास, चोरी, मारपीट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. 

बिल न देने पर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार गोकुलपेठ स्थित सोसा बार एंड पब में देर रात चारों आरोपी पहुंचे. तब तक बार एंड पब बंद हो चुका था. ऐसे में सिक्योरिटी गार्ड्स ने चारों को अंदर जाने से रोका. इसके बावजूद चारों जबरन पब में घूस गये. करीब ढाई घंटे तक आरोपी खाना-पीना करके बिना बिल दिये जाने लगे.

बार मैनेजर अजय सिंह ने उन्हें रोका और 1,080 रुपये का बिल भुगतान करने को कहा. इस पर रोशन और बाकी आरोपियों ने उससे अपने अपराध गिनाते हुए धमकियां देना शुरू कर दिया. विवाद के बीच एक उन्होंने चाकू निकालकर मैनेजर हर महीने एक लाख रुपये का हफ्ता देने को लेकर धमकाने लगे. उन्होंने तुरंत 30,000 रुपये देने के लिए जान से मारने की धमकी दी. मैनेजर ने उन्हें फिलहाल 10,000 रुपये देने की बात कही. 

पुलिस को दी सूचना

मैनेजर अजय ने तुरंत बार के मालिक प्रेम सोरनकर को फोन कर घटना की जानकारी दी.  प्रेम ने पहले आरोपियों को जैसे-तैसे जाने देने की बात कही. आरोपी 10,000 रुपये लेकर वहां से चले गये. इसके बाद अजय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 3 को गिरफ्तार कर लिया जबकि रोशन फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जांच जारी है.