राणा दम्पति के खिलाफ थाने में शिकायत, शिवसैनिकों ने विरोध में की नारेबाजी

    Loading

    नागपुर. शिवसेना के महानगर प्रमुख कुशोर कुमेरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिवसैनिकों ने नंदनवन पुलिस थाना पहुंचकर राणा दम्पति के खिलाफ समाज व राज्य का वातावरण बिगाड़ने का प्रयास करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान शिवसैनिकों ने सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

    कुमेरिया ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए अपशब्द बोलने वाले राणा दम्पति के खिलाफ शिवसैनिकों में भारी आक्रोश है. ऐसे में राज्य में दंगा होने की आशंका है. इसके लिए राणा दम्पति जिम्मेदार हैं. मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए अगर उन्होंने उद्धव ठाकरे से विनती की होती तो वे पठन करने देते लेकिन राज्य का वातावरण बिगाड़ने का काम ये लोग कर रहे हैं.

    इससे शिवसैनिकों में भारी रोष है. उन्होंने राणा दम्पति के खिलाफ मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान चंद्रहास राऊत, दीपक कापसे, सूरज गोजे, प्रवीण बरडे, किशोर ठाकरे, राजेश कनोजिया, सुनील बैनर्जी, शंकर बेलखोडे, पुरुषोत्तम बन, राजेश गूजर, राजेश शिर्के, रमेश मोरे, मनोज शाहू, महेन्द्र कठाने, रमेश पवार, दीपक पोहनकर, नीलेश तिघरे, अनुराग लारोकर, दिनकर चौधरी व रमेश पवार उपस्थित थे.