Congress Celebration
PTI Photo

Loading

मौदा (सं.). मौदा तहसील के कृषि उपज बाजार समिति का चुनाव रविवार को हुआ और इसी दिन चुनाव के एक घंटे के बाद परिणाम भी घोषित किये गये. इस चुनाव के लिए 1,393 मतदाताओं में‌ से 1,332 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस चुनाव में 18 जगहों के लिए 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इसमे सेवा सहकारी सोसाइटी से कांग्रेस के राजेश ठवकर पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत गये थे. शेष 17 जगहों के लिये चुनाव करावाये गये. कांगेस-उद्धव बाल ठाकरे शिवसेना गुट से 16 उम्मीदवार विजयी होकर बाजार समिति पर एकतरफा कब्जा कर लिया.

चुनाव में कांग्रेस के विजेता उम्मीदवारों में चंद्रभान मधुकर किरपान, अनिल कोगे, नंदू पाटिल, दिगांबर बांगडकर, ज्ञानेश्वर वानखेड़े, दादाराव सारवे, राम नरेश शेनवार, कल्पना गोमा चरडे, मंदा विश्वेश्वर तुमसरे, सुनील प्रेमदास दारोडे, मंगेश तलमले, प्रमोद बरबटे, रोशन मेश्राम, सावंन कुमार पांडुरंग येलने, राजेंद्र लांडे, राजेश पुंडलिक ठवकर का समावेश है. भाजपा युती से (सहकार पैनल) के हमाल गुट से मोरेश्वर सोरते और राकां समर्थित पैनल से पृथ्वीराज गूजर विजयी हुए.

इस इस चुनाव के लिये पूर्व मंत्री सुनील केदार, राजेंद्र मुलक, जिला परिषद नागपुर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश भोयर, सभापति स्वप्नील श्रावणकर, जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष तुलसीराम कालमेघ, जिला शिवसेना प्रमुख देवेंद्र गोडबोले, जिप सदस्य तापेश्वर वैद्य, योगेश देशमुख, शालिनी शेषराव देशमुख, खरीदी-बिक्री संस्था के अध्यक्ष युवराज ठाकरे, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश मोहोड, अनुराग भोयर, कृषि उपज बाजार समिति के पूर्व सभापति लक्ष्मण उमाडे, कांग्रेस के सभी पंचायत समिति सदस्य द्वारा सभी उम्मीदवारों को जीतवाने के लिए अथक प्रयास किए.

इस चुनाव के लिए चुनाव निर्णय अधिकारी पी. एन. शेंडे, सहायक चुनाव अधिकारी उदय कापकर, समिती के सचिव सचिन दातिर, जय सोनवने ने अहम भूमिका निभाई.  छह चुनाव केंद्रों पर 34 कर्मचारी मौजूद थे. बेमौसम बारिश की वजह चुनाव में कुछ देर के लिए बाधा निर्माण हुई थी. लेकिन जेसै ही बारिश रुकी वैसे ही चुनाव प्रक्रिया में गति आयी व शाम 4 बजे तक 95.65 प्रतिशत चुनाव हुआ. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस के पदाधिकारी और विजया उम्मीदवारों की विजयी रैली निकाली गई.