cyber crime
Representative Photo

Loading

नागपुर. डेली टास्क पूरे कर पैसे कमाने का लालच देकर साइबर ठग ने एक छात्रा को 10.63 लाख रुपये का चूना लगा दिया. एमआईडीसी पुलिस ने शुभ लक्ष्मीनगर, वानाडोंगरी निवासी हर्षा रविंद्र समुद्रवार (23) की शिकायत पर मामला दर्ज किया. हर्षा बीएससी की पढ़ाई कर रही है.

27 नवंबर को अज्ञात आरोपी ने हर्षा के वाट्सएप पर एक लिंक भेजा जिसमें वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब करने पर तुरंत 25 रुपये मिलने की जानकारी दी गई थी. हर्षा ने लिंक ओपन की. इसके बाद उन्हें टेलिग्राम पर आईडी बनाने को कहा गया.

डेली वर्किंग वीआईपी ग्रुप में जोड़ा गया. टास्क पूरा करने पर खाते में पैसे भी जमा किए गए. इसके बाद ज्यादा कमीशन का लालच देकर अपने व्यापार में पैसा निवेश करने को कहा. हर्षा ने खुद के और पिता के अकाउंट से आरोपी द्वारा बताए गए अलग-अलग बैंक खातों में 10.63 लाख रुपये जमा कर दिए. इसके बाद उसे टास्क मिलने बंद हो गए. आरोपियों ने पैसा भी वापस नहीं किया. हर्षा ने एमआईडीसी पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.