राज्य को ड्रग मुक्त बनाने की कवायद, तस्करी विरोध की राष्ट्रीय बैठक में फडणवीस हुए शामिल

    Loading

    नागपुर. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सवी वर्ष में पूरे देश को नशा मुक्त करने का राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के गृह मंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी नागपुर विभागीय आयुक्त कार्यालय में शामिल हुए. उन्होंने भी राज्य को ड्रग मुक्त राज्य बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाने की बात कही.

    बताया गया कि अमृत महोत्सव कालावधि में 75 दिनों में 75 हजार किलो नशीले पदार्थों को नष्ट करने का टारगेट रखा गया था लेकिन अब तक 1.65 लाख किलो नशीले पदार्थ नष्ट किए जा चुके हैं. शाह ने इस लड़ाई में सभी राज्यों से सहयोग की अपील की. फडणवीस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, व्यसनमुक्ति, जनजागृति, अंतरराज्यीय समन्वय और नये प्रतिबंधात्कम उपाययोजना पर चर्चा की. इस दौरान विभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी प्रसन्ना बिदरी, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार भी उपस्थित थे.