MLA Krishna Khopde

    Loading

    नागपुर. कोरोना संक्रमित होते हुए भी अपने समर्थकों के साथ पुलिस स्टेशन में जाकर निवेदन देना विधायक कृष्णा खोपड़े को भारी पड़ गया. पुलिस ने खोपड़े सहित 7 भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. एफआईआर में खोपड़े के अलावा विधायक प्रवीण दटके, उप महापौर मनीषा धावड़े, पार्षद बाल्या बोरकर, मनीषा कोठे और सचिन करारे का समावेश है.

    कुछ दिन पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विवादास्पद वक्तव्य किया गया. उन्हें मारने और गाली देने की बात कही गई. यह वीडियो वायरल होने के बाद राज्यभर में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

    कोरोना संक्रमित होते हुए भी मंगलवार को विधायक खोपड़े और उनके समर्थक पटोले के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर लकड़गंज पुलिस स्टेशन पहुंचे. वहां अधिकारी को निवेदन भी सौंपा. कोविड नियमों और मनाही आदेश का उल्लंघन करने के लिए पुलिस ने भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.