train
File Photo

    Loading

    नागपुर. रेलवे सुरक्षा बल नागपुर द्वारा ट्रेनों में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत ट्रेन 02724 दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्स्प्रेस में विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया गया. ट्रेन में 6 लावारिस बैग मिले जिनमें 105 बोतल विदेशी शराब थी. इनकी कीमत 1,07,820 रुपए आंकी गई. बैग ले जा रहे युवक को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपी मंचरियाल, आंध्र प्रदेश निवासी श्रीनिवास एन (34) बताया गया.

    जानकारी के अनुसार आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली कि उक्त ट्रेन के स्लीपर कोच में कुछ लावारिस बैग रखे हुए हैं. जानकारी मिलते ही पीआई आरएल मीना के नेतृत्व में एएसआई रामनिवास यादव, ब्रिजेश कुमार, मुनेश गौतम, जसवीर सिंह, राजेश गड्पलवार, विवेक कनोजिया, मणिशंकर की टीम बनाई गई. ट्रेन के प्लेटफार्म 2 पर आते ही शुरू की गई चेकिंग में एस-8 कोच में 6 बैग संदिग्ध बैग मिले जो श्रीनिवास की सीट के पास थे.

    पूछताछ करने पर उसने बैग अपने बताए. बैग खोलकर देखने पर उसमें हरियाणा निर्मित 105 बोतल विदेशी शराब मिली. बाजार में इनकी कुल कीमत 1,07,820 रुपये पाई गई. सारा माल जब्त कर श्रीनिवास को गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की कार्रवाई के लिए मामला एक्साइज विभाग को सौंप दिया गया.