Enforcement Directorate
File Photo

Loading

नागपुर. तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी को डॉक्टर से 20 लाख रुपये बतौर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अधिकारी की पहचान अंकित तिवारी के रूप में हुई. नकदी के साथ उसके पास से केंद्रीय एजेंसी द्वारा जारी किया गया आधिकारिक पहचान पत्र भी बरामद किया गया है.

बताया जाता है कि अंकित नागपुर में ईडी ऑफिस में कार्यरत था. 4 माह पूर्व ही उसका तबादला मदुरै जोन में किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि डिंडीगुल स्थित एक डॉक्टर के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी की जांच लंबित थी. उसी के लिए तिवारी रिश्वत की मांग कर रहा था.

सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) के सूत्रों का कहना है कि नागपुर से एक नागरिक को ले जा रही कार को रोककर जब जांच की गई तो उसमें 30 लाख रुपये की नकदी मिली. मामले में कार को जब्त करने के साथ ही अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.