Cows
File Photo

Loading

नागपुर. पांचपावली थानांतर्गत लश्करीबाग परिसर में कसाइयों ने अपने घर में ही अवैध कत्लखाना बना लिया था. इंस्पेक्टर वैभव जाधव को जानकारी मिली कि यहां गौवंश को काटकर मांस अन्य शहरों में भेजा जा रहा है. खबर के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर 380 किलो गौमांस बरामद हुआ.

पकड़े गए आरोपियों में लश्करीबाग निवासी मोहम्मद सोहेब अब्दुल गफ्फूर कुरैशी (42), मोहम्मद आसिफ अब्दुल गफ्फूर कुरैशी (35), ऐफाज मुमताज कुरैशी (26), प्रवेशनगर, पीली नदी निवासी अस्लम अब्दुल गफ्फार (36), संगमनगर निवासी तौफीक रफीक अहमद कुरैशी (50) और गड्डीगोदाम निवासी आरिफ हबीब कुरैशी (35) का समावेश है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि सोहेब और आसिफ ने अपने घर में गौवंश को बंधक बना रखा है.

शनिवार को दोपहर 1.30 बजे पुलिस ने घर पर छापा मारा. आरोपी गौवंश की कटाई कर चुके थे और मांस बोरों में पैक कर रहे थे. पूरे कमरे में खून फैला हुआ था. पुलिस ने आरोपियों से मांस, हथियार, वजन कांटा और अन्य सामान सहित 72,600 रुपये का माल जब्त किया.

पुलिस ने महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर वैभव जाधव, पीएसआई राजेश डोंगरे, सुजीत चव्हाण, कांस्टेबल प्रकाश राजपल्लीवार, पवन, ओमप्रकाश, अमोल, अनिल और आनंद सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया.