GADKARI
Pic: Social Media

Loading

नागपुर. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में फोन कर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी देकर 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाला जयेश कांथा उर्फ जयेश पुजारी उर्फ शाकिर अब नागपुर सेंट्रल जेल पहुंचा दिया गया है. सोमवार को उसकी पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे दोबारा न्यायालय में पेश किया.

अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया. उसके आतंकी संगठन और डी कंपनी के साथ संबंध होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की 3 टीमें बेंगलुरु, मंगलुरु और बेलगांव गई थीं. ये टीमें भी अब नागपुर लौट गई हैं. बताया जाता है कि पुलिस ने जेल में बंद लश्कर के आतंकी अफसर पाशा, कैप्टन नसीर, फहद खोया, डी कंपनी के राशिद मालाबारी, गणेश शेट्टी और एक युवती समेत 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. उनसे भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.

सीमा पार से पीएफआई के माध्यम से आतंकियों और अपराधियों को आर्थिक मदद की जा रही थी. जयेश के खातों में भी कुछ पैसा जमा होने की जानकारी सामने आई है. इस मामले में पुलिस और भी लोगों को गिरफ्तार कर सकती है.