Dilip Walse Patil
File Photo: ANI

    Loading

    नागपुर. शीत सत्र के पहले दिन राकां की ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में विधान भवन पर मोर्चा निकाला जाएगा. पूर्व मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने बताया कि अधिवेशन का पहला दिन हंगामेदार होगा. मोर्चे की तैयारी के संबंध में समीक्षा के लिए शुक्रवार को वलसे पाटिल सिटी में आये थे. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में बताया कि किसान आत्महत्या, बेरोजगारी, प्रकल्पों का पलायन जैसे अनेक मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाना है.

    मोर्चे के साथ ही आगामी मनपा चुनाव के बारे में भी चर्चा की गई. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर भाजपा नेताओं के बिगड़े बोल जानबूझकर महाराष्ट्र का अपमान करने वाले हैं. इसकी भी जांच होना आवश्यक है. उद्धव ठाकरे ने राज्य में महिला मुख्यमंत्री बनाने का बयान दिया था, इस पर वसले पाटिल ने कहा कि इस बारे में अभी कोई भी चर्चा नहीं की जा सकती.