महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर अजित पवार का बड़ा बयान, कहा- ‘हम उनके पीछे खड़े हैं’

    Loading

    नागपुर: एनसीपी (NCP) नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि, ‘आज हम सभी विपक्ष के लोग विधानसभा की कार्यवाही के संबंध में बैठकर अपनी स्थिति तय करेंगे। लेकिन आज पहले सप्ताह में विपक्षी दलों का प्रस्ताव हमारे विदर्भ के लिए महत्वपूर्ण है। इस पर चर्चा करना हम सभी पर निर्भर है। कल हम सभी ने सीमा विवाद को लेकर अपील की थी। जिसके बाद सीमा विवाद को लेकर प्रस्ताव आया है। यह प्रस्ताव हम एक साथ मंजूर करेंगे और अगर इसमें कोई सुझाव होगा तो हम इसे शामिल करने की कोशिश करेंगे।’

    अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा, ‘मैं मराठी भाषी लोगों से कहना चाहता हूं कि पूरी विधानसभा आपके साथ है, महाराष्ट्र आपके साथ खड़ा है। हम इस कार्रवाई के जरिए यह दिखाना चाहते थे। वहीं, अलग-अलग मंत्रियों से जुड़े तरह-तरह के भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं। एनआईटी के संदर्भ में भी हाईकोर्ट ने इस संबंध में कुछ बातों का जिक्र किया था। आज भी कुछ मंत्रियों के मामले कुछ अखबारों में छपे हैं। हम इसके बारे में और भी जानकारी हासिल कर रहे हैं। क्योंकि मैं कल एक विपक्षी दल के रूप में अपनी स्थिति पेश कर रहा हूं तो, मैं बिना सबूत के इसके बारे में बयान देना ठीक नहीं समझता। इसलिए, अगर कोई ठोस सबूत है, तो मैं उस पर अपना पक्ष रखूंगा।’

    पवार (Ajit Pawar) ने आगे कहा, जत के कुछ गांव, अक्कलकोट के कुछ गांव भी कह रहे हैं कि हम कर्नाटक में जाना चाहते हैं। बेलगाम, कारवार, निपानी और बिदरचा क्षेत्रों के मराठी भाषियों के साथ वास्तव में गलत व्यवहार किया जा रहा है। इस पर उनकी क्या राय है और अगर हम इस क्षेत्र को केंद्रीकृत करना चाहते हैं तो क्या केंद्र सरकार उनकी मदद करेगी? क्योंकि जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो उन मामलों की भी जांच होनी है। इस पर सभी सहमत हों तो हमारे विरोध का कोई कारण नहीं है।