Umesh Yadav

    Loading

    नागपुर. क्रिकेटर उमेश यादव के साथ धोखाधड़ी करने वाला उन्हीं का पूर्व मैनेजर शैलेश ठाकरे मामला दर्ज होने के बाद से फरार है. रविवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) ने उसके घर पर छापा मारा. बताया जाता है कि कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं. उमेश और शैलेश साथ क्रिकेट खेला करते थे.

    भारतीय टीम में चयन होने के बाद उमेश ने अपने काम और व्यवहार देखने के लिए शैलेश को मैनेजर बना लिया. उन्होंने उसे गांधीसागर तालाब के समीप स्थित विदर्भ प्रीमियर सोसाइटी में फ्लैट खरीदने के लिए 44 लाख रुपये दिए थे.

    शैलेश ने उमेश की बजाय अपने ही नाम पर फ्लैट खरीद लिया. उमेश के बार-बार बोलने के बाद भी उसने न तो फ्लैट उनके नाम पर किया और न ही रकम लौटाई. आखिर परेशान होकर उमेश ने पुलिस से शिकायत की. मामला दर्ज होने के बाद से शैलेश फरार है. घर की तलाशी में पुलिस को प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. सोमवार को पुलिस शैलेश के बैंक खाते और लॉकर की जांच कर सकती है.