Nagpur Corona Update

    Loading

    • 3,310 नये संक्रमित 
    • 2,054 सिटी में मिले 
    • 4,583 मरीज हुए रिकवर 
    • 11,253 लोगों की जांच 
    • 93 फीसदी रिकवरी रेट 

    नागपुर. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कभी कम तो कभी ज्यादा होता दिखाई दे रहा है. गुरुवार को जिले में अब तक के सर्वाधिक 14 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी लेकिन शुक्रवार को कुछ राहत मिली. 9 मरीजों की मौत हुई जिनमें सिटी के 1, ग्रामीण के 5 और अन्य जिलों के 3 मरीजों का समावेश रहा. वहीं दूसरी ओर 24 घंटे के भीतर जहां 4,583 मरीज कोरोना मुक्त हुए और कुल 3,310 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. 

    शुक्रवार को जिले में 3,310 पॉजिटिव मिले. इनमें सिटी में 2,054, ग्रामीण में 1,115 और अन्य जिलों के 141 मरीजों का समावेश रहा. 24 घंटे के भीतर जिले में 11,253 लोगों की जांच की गई. गुरुवार को जिले में 7,679 लोगों की जांच की गई थी जिनमें 2,871 संक्रमित मिले थे. जबकि शुक्रवार को यह संख्या बढ़ गई लेकिन संक्रमितों की संख्या में ज्यादा उछाल नहीं आया. पिछले कुछ दिनों से इतनी ही जांच में 4,500 से अधिक संक्रमित मिल रहे थे. इस हिसाब से कहां जा सकता है कि संक्रमितों की संख्या कम होने लगी है. फिलहाल एक्टिव केसेस 27,120 है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 93.25 फीसदी पर पहुंच गया है.

    टीकाकरण वाले जल्दी हो रहे ठीक

    मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से फिलहाल जिले में 1,229 मरीज विविध अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें करीब 40 फीसदी मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है लेकिन यह वे मरीज हैं जिन्होंने पहले से ही विविध बीमारियों से ग्रसित होने के साथ ही अब तक टीकाकरण के दोनों डोज पूरे नहीं किए हैं. इस बार जिन लोगों ने टीकाकरण में हिस्सा नहीं लिया उनमें कोरोना की तीव्रता अधिक देखने को मिली. जबकि दोनों टीके लगाने वालों में लक्षण कम होने के साथ ही रिकवरी भी जल्दी हुई.

    डॉक्टरों का कहना है कि ठंड कम होने के बाद मरीजों की संख्या कमी आ सकती है लेकिन अधिक ठंड बढ़ने से इन दिनों सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. स्थिति यह है कि महीनेभर के भीतर कइयों को 2 बार फ्लू हो चुका है.