
नागपुर. पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने वाठोड़ा थाना क्षेत्र में चर्चित अपराधी माइकल और सोनू वनवे पर एमपीडीए लगा दिया है. विजयालक्ष्मी पंडितनगर, हसनबाग निवासी सुदेश उर्फ माइकल दिनेश राऊत (27) के खिलाफ दंगा, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, जुआ खेलने और जान से मारने की धमकी देने सहित 9 गंभीर मामले दर्ज है. कीर्तिनगर, दिघोरी निवासी रामू उर्फ सोनू हीरामन वनवे (29) के खिलाफ भी हत्या, हत्या का प्रयास, दंगा, आर्म्स एक्ट सहित, मारपीट, चोरी सहित 8 गंभीर मामले दर्ज है.
दोनों पर पुलिस ने प्रतिबंधक कार्रवाई भी की. बावजूद इसके दोनों आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय थे. वाठोड़ा पुलिस ने डीसीपी जोन 4 के माध्यम से क्रिमिनल रिकॉर्ड क्राइम ब्रांच को भेजा. क्राइम ब्रांच ने एमपीडीए का प्रस्ताव सीपी के समक्ष रखा. सीपी ने दोनों के खिलाफ एमपीडीए लगाने के आदेश जारी किए. माइकल को औरंगाबाद और सोनू वनवे को पुणे की येरवाड़ा जेल में दाखिल करवाया गया है.