File Photo
File Photo

Loading

  • 22 लाख की रिकॉर्ड कमाई, जाहिर कर दी प्रीमियम ट्रेन की सख्त जरूरत

नागपुर. वर्ष के अंतिम त्योहारी सीजन के आखिरी दिन यानी रविवार को नागपुर से पुणे के लिए चलाई गई वनवे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन ने रेलवे को इस रूट एक वंदे भारत या दूरांतो जैसी प्रीमियम ट्रेन की जरूरत की बखूबी जाहिर कर दिया. आनन-फानन में तैयार की गई इस ट्रेन में घोषित होने के मात्र डेढ़ घंटे के भीतर ही सेकंड और थर्ड एसी क्लास की कुल 952 टिकटें बिक हो चुकी थीं.

खास बात रही कि शाम 7.30 बजे से शुरू हुए आरक्षण में रात 9 बजे तक थर्ड एसी की सभी टिकटें खरीदी जा चुकी थी. वहीं सेकंड एसी क्लास में कुल 594 सीटों में से केवल 290 सीटें ही बची थीं. रविवार को शाम करीब 5.30 बजे तक फाइनल रिजर्वेशन चार्ट में सेकंड एसी क्लास में केवल 59 सीटें रिक्त थीं. बाद भी इन सीटों की बुक होने की पूरी संभावना थी. इन आंकड़ों से जाहिर है कि हजारों यात्रियों को नागपुर और पुणे के लिए हर दिन प्रीमियम ट्रेन की कितनी अधिक जरूरत है.

सिर्फ एसी कोच की रैक

दिवाली का सप्ताहांत होने से नागपुर से पुणे जाने वाली लंबी वेटिंग लिस्ट के बाद सभी ट्रेनों में रिग्रेट लग चुका था. आजाद हिंद, नागपुर-पुणे एक्सप्रेस, महाराष्ट्र एक्सप्रेस समेत लगभग हर ट्रेन में 600 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट दिखा रही थीं. टिकटें मिलनी बंद हो चुकी थी. ऐसे में हजारों यात्री पुणे के लिए विकल्प ढूंढ रहे थे. इसी बीच नागपुर रेल मंडल को एक रैक उपलब्ध होने की सूचना मिली. यात्रियों की परेशानी का ध्यान में रखते हुए इसे वनवे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के तौर पर पुणे के लिए चलाने का निर्णय लिया गया. पूरी तरह से वातानुकूलित इस रैक में 11 कोच सेकंड एसी और 9 कोच थर्ड एसी श्रेणी के थे. इसमें कुल 1,242 सीटें उपलब्ध थीं. चार्ट बनने तक कुल 1,183 सीटें बुक हो चुकी थीं.

22 लाख की भारी भरकम कमाई 

  • रविवार रात 21.30 बजे नागपुर से रवाना की गई इस ट्रेन में किराये में भी स्पेशल चार्ज भी जोड़ा गया था. 
  • इसमें सेकंड एसी में 2,165 रुपये तथा थर्ड एसी में 1,600 रुपये का किराया घोषित था. 
  • सामान्य से अधिक किराया होने के बावजूद यात्रियों ने एसी स्पेशल ट्रेन को हाथोंहाथ लिया. 
  • बुकिंग और किराये के आंकड़ों की मानें तो इस ट्रेन की मात्र एक ही ट्रिप ने रेलवे को फाइनल चार्टिंग तक करीब 21,95,075 रुपये की तगड़ी कमाई करा दी. 
  • यह आंकड़े बता रहे हैं कि यदि रेलवे इस रूट पर एक प्रीमियम ट्रेन शुरू करें दें तो वह यात्रियों की पहली पसंद ही होगी.