अवैध शराब ले जाते धराया यात्री;  LCB-GRP की कार्रवाई, 31,200 रुपये का माल जब्त

Loading

नागपुर. स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल की अपराध खुफिया शाखा और लोहमार्ग पुलिस की एलसीबी संयुक्त टीम को गश्त के दौरान अंडमान एक्सप्रेस से उतरे यात्री के बैग में भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी गई. आरोपी का नाम बंगारुद्दीपालेम, कारा पालेम, गुंटूर, आन्ध्र प्रदेश निवासी पिंटू रामा कृष्णा रेड्डी (29) बताया गया. उसके बैग से 60 बोतल विदेशी शराब पकड़ी गई जिसकी कुल कीमत 31,200 रुपये आंकी गई. जानकारी के अनुसार ट्रेन 16032 अंडमान एक्सप्रेस प्लेटफार्म 2 पर रुकते ही एस4 कोच से पिंटू नीचे उतरा.

उसके पास भारी बैग होने से गश्ती दल को संदेह हुआ. उन्होंने पिंटू को रोका तो वह घबरा गया. शक बढ़ने पर बैग की तलाशी ली गई जिसमें बड़ी मात्रा में विदेशी शराब मिली. तुरंत गिरफ्तार कर जीआरपी थाने लाया गया. सारा माल जब्त कर लिया गया. जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. यह कार्रवाई सीआईबी के जसबीर सिंह, लाखे, अजय सिंह, जीआरपी की एलसीबी से एपीआई भिमटे, मानकर, धोते, गजभिये, मदनकर, यावले, राऊत आदि द्वारा पूरी की गई.