Fraud
फ़ाइल फोटो

Loading

नागपुर. आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर एक वृद्धा का प्लॉट बेच दिया. गजानन नगर, नवजीवन कॉलोनी निवासी निशा राजकुमार जाजू (64) ने सदर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों में बेसा निवासी ईमान खान अब्दुल रहीम खान (33)  पवनकुमार जंदेला, नारायण वर्मा दोनों मध्य प्रदेश निवासी, विजय उईके, अर्थव भगवत, संजय खुशाल दिवाज, भूपेश कवडुजी शिंदे और एक अज्ञात महिला का समावेश हैं.

जानकारी के अनुसार पीड़िता का मौजा नारा, खसरा क्र. 139 में प्लॉट है. 28 फरवरी 2023 से 29 जुलाई के बीच आरोपियों ने मिलीभगत कर पीड़िता के प्लॉट के फर्जी दस्तावेज तैयार किए. सदर स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस में अज्ञात महिला को जमीन की मालकिन बनाकर पेश किया और पीड़ित वृद्धा की जमीन बेच दी.

बैरामजी टाउन स्थित द महाराष्ट्र को ऑ. बैंक में खाता खोल कर सौदे में प्राप्त हुए कुल 35,00,000 रुपये जमा करा दिए. धोखाधड़ी का पता चलने पर निशा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.