Maharashtra Two arrested in connection with bank fraud in Latur
करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी

Loading

नागपुर. धोखाधड़ी के मामले में 4 वर्ष से फरार ठग प्रापर्टी डीलर को वाठोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी श्रीराम प्लाजा, महालक्ष्मीनगर निवासी प्रशांत सत्यवान मस्के (48) बताया गया. वर्ष 2020 में पुलिस ने वाठोड़ा पुलिस ने प्रशांत और उसके साथी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था.

प्रशांत और उसके साथी सुधाकर मणे ने मिलकर नागपुर में आशीर्वाद गैलेक्सी एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी शुरू की. भंडारा जिले के साकोली, लाखनी, अड्याल और मोहाड़ी में कंपनी के कार्यालय खोले. लोगों को नागपुर में सस्ते दाम में प्लाट बेचने का झांसा दिया. ग्राहकों से लाखों रुपये लिए. किसी को प्लाट का पजेशन नहीं दिया और फरार हो गया.

जैसे ही पुलिस ने मामला दर्ज किया प्रशांत फरार हो गया था. पिछले 4 वर्ष से वह अपने ठिकाने बदल कर पुलिस से बच रहा था. रविवार को पुलिस को जानकारी मिली कि प्रशांत किसी से मिलने नागपुर आया है. इंस्पेक्टर सुहास चौधरी के मार्गदर्शन में पीएसआई गजानन राऊत, हेड कांस्टेबल शशिकांत, अश्विन और जीतू ने उसे जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया.