रेलवे: माल लदान से 75.96 करोड़ की आय; बेटिकटों से 2.45 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला

    Loading

    नागपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे की नागपुर डिवीजन ने माल लदान के क्षेत्र में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए जनवरी में 0.92 मिलियन माल लदान किया जिसके कारण 75.96 करोड़ रुपए की आय हुई. यह रकम पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 52.38 प्रतिशत अधिक है. डीआरएम मनिन्दर उप्पल ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

    उन्होंने बताया कि पार्सल लदान के अंतर्गत कुल 1253 टन पार्सल कर लोडिंग से 26.74 लाख रुपए की आय हुई. इसी प्रकार टिकट चेकिंग में भी बेहतर प्रदर्शन को जारी रखते हुए जनवरी माह में विभिन्न गाड़ियों तथा रेलवे स्टेशनों पर चलाए गए टिकट जांच अभियान के अंतर्गत बेटिकट यात्रियों, बिना माल बुक किए लगेज तथा बिना मास्क के 48,420 मामले दर्ज कर कुल 2 करोड़ 45 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया जो मुख्यालय से जनवरी के लिए निर्धारित लक्ष्य से आय में 104.33 प्रतिशत अधिक है.