RPF

Loading

नागपुर. मध्य रेल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध टिकट दलालों पर नकेल कसते हुए इस वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर माह तक 269 मामले दर्ज किए गये. इन कार्रवाईयों में रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत 317 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन सभी से कुल 3.42 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.

जानकारी के अनुसार, आरपीएफ ने 23 अप्रैल शुरू अभियान में अक्टूबर माह की समाप्ति तक मुंबई जोन के तहत नागपुर और मुंबई समेत पुणे, भुसावल और सोलापुर मंडलों में लगातार छापेमार कार्रवाई जारी रखी. इस दौरान नागपुर मंडल में 36 मामले दर्ज किये और 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मुंबई मंडल सबसे आगे रहा. यहां 97 मामले दर्ज कर 117 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद भुसावल मंडल में 72 मामले दर्ज किए गए और 77 लोग अरेस्ट किये गये. पुणे में 56 मामलों में 74 जबकि सोलापुर में 8 मामलों में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 

जुर्माने में पिछड़ा

हालांकि पिछले वर्ष इसी अवधि में आरपीएफ ने अवैध टिकट दलाली के 178 मामले दर्ज किए थे. इनमें 208 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 6.64 लाख रुपये का जुर्माने के रूप में वसूल किया था. इस वर्ष जुर्माना राशि आधी ही रही. ज्ञात हो कि मध्य रेल आरपीएफ की आईटी सेल, कौशल विकास केंद्र प्रबल और अन्य जैसे विभिन्न सॉफ्टवेयर से सुसज्जित है. यह ई-टाउटिंग जांच, साइबरस्पेस निगरानी, ​​​​सीसीटीवी निगरानी आदि में सहायता प्रदान करता है.