Gadkari and devendra

Loading

नागपुर. कभी भव्य क्रेन की मदद से बड़ी माला पहनाकर तो कभी चल रहे घुड़सवारों के हाथों फूल बरसाकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का अभिनंदन नागरिकों ने किया. लोकसंवाद यात्रा का दक्षिण-पश्चिम नागपुर में अनोखा स्वागत हुआ. इस चुनाव प्रचार रथ पर गडकरी के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.

यात्रा अजनी मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई और फिर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ प्रशांतनगर, गजानननगर होते हुए छत्रपतिनगर की ओर बढ़ी. इस दौरान पूर्व मंत्री सुलेखा कुंभारे, संजय भेंडे, पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जयदीप कवाड़े, राकांपा नेता प्रशांत पवार, भाजपा शहर अध्यक्ष जीतेंद्र कुकड़े, पूर्व विधायक आशीष देशमुख, पूर्व महापौर संदीप जोशी, मुन्ना यादव, संदीप गवई और अन्य उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया. इलाके के नागरिक स्वत:स्फूर्त होकर घर से बाहर निकल आये और स्वागत किया. एक युवक ने गडकरी का पेंसिल स्केच बनाया और उसे उपहार के रूप में दिया.

आज दक्षिण नागपुर में
गडकरी की लोकसंवाद यात्रा बुधवार को दक्षिण नागपुर पहुंचेगी. यात्रा राजाबक्ष मंदिर से शुरू होगी. फिर रामबाग, मेडिकल चौक, वंजारीनगर, तुलसी होटल, चंद्रमणिनगर, अजनी पुलिस स्टेशन, राजकमल चौक, सिद्धेश्वर हॉल, मानेवाड़ा की ओर ओंकारनगर मेन रोड, सह्याद्री लॉन, परिवर्तन चौक, पिपला रोड, विनायकनगर, न्यू नरसला रोड, सूर्योदयनगर ब्रिज, महावीरनगर होती हुई यात्रा का समापन प्रगति हॉल में होगा.

विभिन्न संगठनों का समर्थन
लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न संगठनों ने नितिन गडकरी को अपना समर्थन दिया है. भारतीय बेरोजगार इंजीनियर्स एसोसिएशन, क्षत्रिय करणी सेना और इंडियन रियलटर्स एसोसिएशन ने पत्र के माध्यम से अपना समर्थन व्यक्त किया है. संगठनों ने कहा कि नागपुर सहित पूरे भारत के बुनियादी ढांचे में जो अद्वितीय प्रदर्शन किया है, उससे नागपुर और देश का उत्थान हुआ है. इसलिए संगठन ने सार्वजनिक रूप से समर्थन करने का निर्णय लिया है.