
नागपुर. वाड़ी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक गौतमनगर, टेकड़ीवाड़ी निवासी प्रशांत निरंजन पाटिल (30) बताया गया. प्रशांत हमाली करता था. 5 वर्ष पहले विवाह हुआ था लेकिन शादी के बाद पत्नी के साथ अनबन शुरू हो गई. उसे एक बेटी भी है और कोर्ट में तलाक का मामला प्रलंबित है. तनाव में प्रशांत को शराब की लत लग गई थी.
इस वजह से कुछ लोगों से उधार भी लिया था. बुधवार की शाम माता-पिता और भाई किसी काम से बाहर गए थे. इसी बीच प्रशांत ने किचन के सीलिंग फैन से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली. रात 9 बजे के दौरान परिजन घर लौटे तो वह फंदे पर लटका दिखाई दिया. नीचे उतारकर उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.