Nagpur District Court

    Loading

    नागपुर. जिला न्यायालय के आठवें माले पर धामन प्रजाति का सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सर्पमित्र ने तुरंत पहुंचकर सांप को पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ा गया. कुछ देर के लिए बार रूम में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सांप दिखाई देने पर बार रूम में बैठे वकील भागने लगे. कुछ वकील तो नीचे उतर आये. न्यायालय के केयर टेकर ने तुरंत सर्पमित्र को फोन कर बुलाया.

    सर्पमित्र ने सांप को पकड़कर बोतल में बंद किया. कुछ दिन पहले न्यायालय में उद बिलाव निकला था. बताया गया कि धामन प्रजाति का यह सांप लंबा होने के साथ ही पलक झपकते ही गायब होने में माहिर होता है.

    चूहे खाने के लिए यह फीमेल पेड़ों पर भी चढ़ जाती है. इसे आमतौर पर नागिन माना जाता है. यही वजह है कि परिसर में ही नाग सांप होने की संभावना एड. दीपक कापसे, एड. गजानन काले, एड. बी.के. तेलगोटे ने व्यक्त की है.