File Photo

Loading

नागपुर. कार की टक्कर से घायल हुए एक बाघ की रेस्क्यू सेंटर ले जाने के दौरान मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया. मृत बाघ 2 वर्षीय नर था. रात करीब 9.30 बजे कोहमारा-गोंदिया रोड पर कार क्रमांक एमएच-35/एआर-9397 ने एक बाघ को टक्कर मार दी. हादसे में बाघ बुरी तरह जख्मी हो गया. वन विभाग को घटना की सूचना मिली.

रात करीब 10 बजे गोंदिया के सहायक वन संरक्षक आर.आर. सदगीर, वन परिक्षेत्र अधिकारी आर.एस. भगत, वन विभाग के कर्मचारी एवं गोंदिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तब तक जख्मी बाघ जंगल में जा चुका था. करीब 2 घंटे तक बाघ की खोज करने पर भी वह दिखाई नहीं दिया. देर रात होने के कारण छानबीन रोक दी गयी.

अगली सुबह 5.30 बजे खोज शुरू की गई. सुबह 6 बजे वन विभाग की टीम को सड़क से 100 मीटर की दूरी पर जख्मी बाघ जमीन पर पड़ा दिखाई दिया. कड़ी मशक्कत के बाद बाघ को पकड़ा गया. उसे उपचार के लिए टीम के साथ गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर रवाना किया गया. रास्ते में ही जख्मी बाघ ने दम तोड़ दिया.