tobacco
File Photo

Loading

नागपुर. वाड़ी पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर तंबाकू की तस्करी करने वाले व्यापारी को गिरफ्तार किया. उससे विविध ब्रांड की 50 किलो तंबाकू जब्त की गई. पकड़ा गया आरोपी वड़धामना निवासी विष्णुप्रसाद दिलीप गुप्ता (32) बताया गया. गश्त के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि, एम.एच-40/एन-6904 नंबर के वाहन पर अवैध तरीके से सुगंधित तंबाकू और पान मसाला की तस्करी की जा रही है. खबर के आधार पर पुलिस दस्ते ने रामकृष्ण महादेवनगर में जाकर वाहन की जांच की. तलाशी में तंबाकू के पैकेट बरामद हुए.

पुलिस ने फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट को जानकारी दी. अन्न सुरक्षा अधिकारी ललित सोयाम और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर 21,466 रुपये की तंबाकू और चार पहिया वाहन सहित 2.21 लाख रुपये का माल जब्त किया. सोयाम की शिकायत पर गुप्ता के खिलाफ वाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया. इंस्पेक्ट पी.बी. सूर्यवंशी, पीएसआई अविनाश जायभाये, हेड कांस्टेबल सुनील मस्के, प्रदीप ढोके, हेमराज बेरार, ईश्वर राठोड़, प्रमोद सोनवने और सतीश येसनकर ने कार्रवाई को अंजाम दिया.