liquor

    Loading

    सटाणा : मोसम नदी (Mosam River) तट पर बिना रोकटोक के सुलग रही देशी शराब (Country Liquor) की भट्टियों (Distilleries) पर जायखेड़ा पुलिस (Jaikheda Police) ने गुप्त जानकारी मिलने के बाद अचानक छापेमारी (Raids) कर हातभट्टी चालकों के खिलाफ कार्रवाई (Action) की। इस कार्रवाई का नागरिकों ने स्वागत किया। विगत अनेक दिनों से मोसम नदीपात्र से लगातार बाढ़ का पानी आगे बढ़ रहा है। इसबिच नदी किनारें हरी झाड़ीयों के सहारे कुछ लोगों ने देशी शराब की हाथ भट्टिया सुलगाई थी, इसे लेकर जायखेड़ा पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक नवनाथ रसाल ने सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीकृष्ण पारधी के मार्गदर्शन में पुलिस हवालदार गोपीनाथ भोये, पुलिस कर्मी जितेंद्र पवार ने मोसम नदी के धोबी घाटी में छापामारी की। 

    इस दौरान पुलिस कर्मियों ने ताहराबाद निवासी रोहिदास बारकु सोनवणे (30) और नायबू अभिमन मोरे (28) के पास से देशी शराब बनाने के लिए आवश्यक सामग्री, कच्चा रसायन, तैयार शराब सहित हजारों रुपए का माल बरामद किया। जायखेड़ा पुलिस की कार्रवाई का नागरिकों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। 

    जारी रहेगी कार्रवाई

    मोसम नदी किनारे अवैध शराब की भट्टियां शुरू होने की जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस की यह, कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। (श्रीकृष्ण पारधी, एपीआय, जायखेड़ा)।