ajit pawar
File Pic

    Loading

    नासिक: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) के खिलाफ राज्य की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) द्वारा की गई कथित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया।

    प्रदर्शन शहर के रवीवर करंजा चौक पर हुआ जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पवार के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह विधानसभा में पवार ने कथित तौर पर कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज ‘धर्मवीर’ नहीं थे। भाजपा ने दावा किया कि पवार की टिप्पणी संभाजी महाराज का ‘अपमान’ है।

    भाजपा विधायक देवयानी फरंदे ने प्रदर्शन के दौरान कहा, ‘‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का रुख हमेशा से हिंदुओं के खिलाफ रहा है। पवार लगातार विवादित बयान देते रहे हैं। उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज के खिलाफ टिप्पणी की और उनका अपमान किया। उन्हें माफी मांगनी चाहिए या विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”

    इसी तरह का प्रदर्शन ओझवार शहर में हुआ जहां जुलूस निकाला गया और पवार के पुतले को गधे पर बैठाकर घुमाया गया। बालासाहेबंची शिवसेना के पदाधिकारियों ने भी भाजपा के प्रदर्शन में हिस्सा लिया। शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर ‘जोडे मारो’ प्रदर्शन का आयोजन किया और छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज और शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की प्रशंसा में नारे लगाए।

    गौरतलब है कि छत्रपति संभाजी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े बेटे थे जिन्हें वर्ष 1689 में मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश पर पकड़ने के बाद यातनाएं दे देकर मार डाला गया था। (एजेंसी)